भारत को नशा मुक्त करने के लिए डॉ बालिगा ने उठाया कदम चौ मंगल सिंह

भारत को नशा मुक्त करने के लिए डॉ बालिगा ने उठाया कदम
चौ मंगल सिंह
महा मंत्री सेवा सदन
जिले के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जी के निर्देशन में नशा सावधान कमेटियों का गठन करने की प्रक्रिया हुई सुरु सबसे पहले डायमंड पब्लिक स्कूल लोनी ने कमेटी गठित करके लिया प्रथम स्थान लोनी में दिनाँक 13/02/2020 *शुक्रवार को नशा मुक्त भारत वर्ष – विषय पर कार्यशाला हुई ,इसमें डॉ दिनेश बालिगा ने ड्रग एडिक्शन और नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया।
WhatsApp Image 2020-02-14 at 20.38.51
सेवा सदन के अध्यक्ष चौ मंगल सिंह ने बताया कि हमारे अंदर इच्छा शक्ति है तो कोई भी कार्य असम्भव नही है नशा करने वाला व्यक्ति भी यदि सोच ले कि मुझे नशा नहीँ करना तो वो नहीं करेगा ,नशे का इलाज तुरन्त हो जाएगा यदि इच्छा शक्ति कमजोर है तो ऐसे व्यक्ति कभी जीवन मे सफल नही हो सकते (विल पॉवर) इक्षा शक्ति ही हमारे जीवन का सार है नशा करने वाले व्यक्ति को समाज भी सम्मान की दृष्टि से नहीँ देखता आर्थिक नुकसान के साथ साथ नशा करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी ठीक नही रह सकता , नशा करने से नुकसान ही नुकसान है
इस मौके पर डायमंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अपने अपने तरीके से नशे से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला ,स्कूल की म्युजिक की अध्यापिका ने भी संगीत के द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया इस मौके पर स्कूल की प्रंसिपल आदरणीय श्रीमती गरिमा जी ने बताया कि हमारे स्कूल की ड्रग एक्शन कमेटी का गठन हो चुका है और हमने इसकी रिपोर्ट डी आई ओ एस को भेज दी है ,लोनी क्षेत्र में ड्रग्स सप्लायरों का भी आतंक है प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यक है ,स्कूल के प्रबंधक श्री ब्रजेन्द्र जीने कहा कि श्याम होते ही लोनी के कुच्छ क्षेत्रों में श्याम के समय बहन बेटियों का निकलना बहुत ही मुश्किल होता है , श्याम को जब तक काम काजी महिलाएँ घर नही पहुंच जातीं तब तक घर वाले चैन से नहीं बैठते ।इस कार्य शाला में नशा मुक्ति सेवा संस्था की अध्यक्षा ममता गुप्ता ने बताय की हमारी संस्था पिछले काफी समय से इस पर कार्य कर रही है ,डॉ किरण गुप्ता जी ने भी अपने विचारों से बच्चों को अवगत कराया कि नशे की आदत पड़ने पर छूटना मुश्किल हो जाता है ,रमा गुप्ता जी का भी कार्यक्रम में सहयोग रहा ।अन्त में बच्चों को सामूहिक रुप से सपथ दिलाई कि हम कभी नशा नहीं करेंगे और ना ही अपने प्रियजनों को नशा करने देंगे , श्रीमती गरिमा जी ने श्यानदार उपहार देकर हम सभी सदस्यों को सम्मानित किया तथा नशा ना करेंगे और ना करने देंगे कि घोषणा के साथ आयोजक अध्यापिकाओं को धन्यवाद देते हुवे समापन किया। श्रेयांशी- मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय गौसेवा समिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *