जल ही जीवन है
जल ही जीवन है
आज की भागदौड़ भरी हुई ज़िंदगी में हम अपनी सेहत का खयाल रखना भूल गए हैं। और सबसे बड़ी समस्या ये की हम भूल गए हैं कि हमारे शरीर में 70% पानी है,और देखा जाए तो बहुत सारी बीमारियों की जड़ ही पानी है , हमारे शरीर मे रक्त संचार की गति पानी के सहारे ही होती है इसलिए हमें अपने शरीर की सबसे बड़ी समस्या का हल ढूंढना है क्योंकि हम जो पानी पी रहे है वो कई जगह अम्लीय है ।
जब कि हमारे शरीर को अम्लीय पानी की नही अन्ततह: क्षरीय पानी की आवश्यकता है । शरीर में अम्लीयता बढने से उल्टी/ दस्त, जी मिचलाना, कैंसर, डायबिटीज, थॉयराइड, मोटापा आदि रोग हो रहे है , इसलिए आवश्यकता है कि हम अपने पीने वाले पानी पर भी ध्यान दें और इसका हल खोजे । हमारे सेवा संस्थान सेवा सदन में क्षरीय पानी उपलब्द्ध है जिससे सैंकड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। हमारी आप सभी से गुजारिश है कि आप भी एल्कलाइन पानी को अपनाए ओर स्वस्थ रहे।