सैक्टर ९ विजय नगर मे शरीर की सम्पूर्ण जाच का शिविर का आयोजन किया गया
*मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत प्रोग्राम के अंतर्गत लगाये जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों मे आये लोगो ने इस आयोजन की बहुत प्रशंसा की तथा सेवा सदन द्वारा आगे भी इस कार्य क्रम को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया ,आयुर्वेदिक दवाओं के द्वारा हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे हमारे शरीर पर किसी भी वायरस का प्रभाव नहीं पड़ता । स्वास्थ जांच शिविरों में लोगों के उत्साह को देखते हुवे, सेवा सदन के महामंत्री चौ मंगल सिंह जी ने कहा कि हमें जिंदा रहने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है ,1 सांस 2 पानी और 3 भोजन ,इन तीन चीज़ों के महत्व के बारे मे जानकारी दी ,इस मौके पर विरिष्ठ समाज सेवी एन के सिंघल,प्रमोद बंसल, (प्रभारी)गीता चौधरी,(सह प्रभारी) मोनिका खंतवाल,नजमा सैफी,अजय चौधरी,प्रिया रानी,श्रवण कुमार ,माणिक चंद, विजय कुमार,गीता देवी,अनमोल शिन्दे,एमिल जी,आदि उपस्थित रहे,
श्रेयांशी मीडिया प्रभारी सेवा सदन