न्यू कोट गाँव गाजियाबाद के सेवा सदन में फिटनेस क्लब का हुआ उद्घाटन
चौधरी मंगल सिंह
फिटनेस क्लब, सेवा सदन गाजियाबाद
राष्ट्रीय पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए
सेवा सदन , फिटनेस क्लब ,
5 सत्यम एनक्लेव न्यू कोट गांव जीटी रोड गाजियाबाद में फिटनेस क्लब का हवा शुभारंभ
सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह व आर्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगाचार्य, प्रवीण आर्य द्वारा स्वास्तिक मंत्रोंचारण के बीच फीता काट कर फिटनेस क्लब का उद्घाटन किया गया ,
इस मौके पर चौधरी मंगल सिंह जी ने लोगों को सांस पानी व भोजन में बदलाव करके स्वस्थ रहने के गुण बताएं साथ ही -साथ शरीर के मजबूत व फिट रहने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज पर भी बल दिया, इस मौके पर उन्होंने बताया कि जब शरीर के किसी अंग को हिलाना डुलाना बंद कर दिया जाता है तो वह जाम हो जाता है ,यानी कि वह स्थिर हो जाता है, शरीर के सभी अंगों को गतिशीलता देना अति आवश्यक है जो की सेवा सदन स्थित फिटनेस क्लब में आकर संभव है, शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सेवा सदन 5 सत्यम एनक्लेव जीटी रोड गाजियाबाद के फिटनेस क्लब में में यह सभी सुविधाएं एक ही प्रांगण में उपलब्ध हैं
इसका लाभ युवा तथा वरिष्ठ नागरिक पुरुष एवं महिलाएं दोनों समान रूप से उठा सकते हैं सेवा सदन संस्थान में फिटनेस क्लब सुबह 5:00 से 10:30 बजे सायं तक विभिन्न पालियां में उपरोक्त सेवाएं उपलब्ध कराते हैं इस मौके पर आर्य समाज के प्रांतीय अध्यक्ष एवं योगाचार्य प्रवीण आर्य ने कहा की सेवा सदन में फिटनेस क्लब की शुरुआत हमारे मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत के आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा , ये फिटनेस क्लब युवाओं में शारीरिक, पौरुष शक्ति प्रदान करेगा ,यह युवा शक्ति को नया जीवन देना जैसा प्रयोग है हमारा मन व शरीर स्वस्थ है तभी हम जीवन में आगे तरक्की कर सकते हैं सेवा सदन के फिटनेस क्लब के द्वारा जो युवा शारीरिक रूप से बलिष्ठ मजबूत बनेंगे वह हमारे देश की विभिन्न सेवाओं में अग्रणीय होकर सक्रिय सहयोग देंगे, ओर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे इस मौके पर उपस्थित श्री ए के अस्थाना (केमिकल इंजीनियर लखनऊ) ने भी सेवा सदन के फिटनेस क्लब को आज के युवाओं को जरूर बताया तथा इसमें ज्वाइन करने पर जोर दिया, इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद बंसल जी ने बताया कि देश के सामने आने वाला समय बहुत कठिन है हमारे युवाओं को मानसिक शारीरिक रूप से मजबूत और बलिष्ठ होना चाहिए, यह कार्य सेवा सदन के फिटनेस क्लब द्वारा बखूबी किया जा सकेगा, फिटनेस क्लब के डायरेक्टर साहिल चौधरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन को पूर्ण करना है इस के लिए जरूरी है कि ध्यान, योग, आयुर्वेद के साथ साथ शरीर की फिटनेस भी जरूरी है फिटनेस क्लब के द्वारा हम युवा पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे,
इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने स्वस्थ समाज के निर्माण में सक्रीय सहयोग देने का संकल्प भी लिया,
इस मौके पर गीता चौधरी, गुंजन सिंह रेनू तोमर,अनिल जी ,प्रवीण सिंघल वंश चौधरी, विशाल नगर, सतीश कुमार, अमित कुमार, कुलदीप कौशिक, गुडिया , रजनी, राजबाला , वर्षा नागर, नीरज गुप्ता, जितेंद्र चौधरी