सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन-स्वस्थ भारत के तत्वाधान में ग्राम पंचायत दुरियाई में लगा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर

 

सोमवार,25.07.22 को ग्राम पंचायत दुरियाई जिला गौतम बुध नगर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा युवा ग्राम प्रधान श्री धर्मजीत सिंह को सेवा सदन का अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।इस मौके पर युवा ग्राम प्रधान श्री धर्मजीत सिंह ने कहा कि सेवा सदन द्वारा आयुर्वेदिक स्वस्थ्य जांच शिविर लगाने से गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति नई चेतना का उदय हुआ है बहुत सारे लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर आयुर्वेदिक दवाओं द्वारा अपने को ठीक करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवी सिंह डबास जी ने कहा कि यदि स्वस्थ समाज का निर्माण करना है तो किसानों को कीटनाशक का प्रयोग करना बंद करना चाहिए तथा ऐसे शिविर ग्राम पंचायतों में समय-समय पर लगने चाहिए यदि हमें योग,आयुर्वेदिक दवाओं शुद्ध हवा,पानी व शुद्ध जैविक खाना उपलब्ध होगा तभी स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है।

इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने बताया कि स्वस्थ जीवित रहने के लिए सांस पानी और भोजन मात्र तीन चीजों की आवश्यकता है छोटा सांस लेने की वजह से हमारे शरीर की ऑक्सीजन पूर्ति नहीं होती इसकी वजह से हमारे शरीर का डेवलपमेंट रुक जाता है।तथा प्रॉपर पानी ना पीने की वजह से शरीर के टॉक्सिक विसर्जित नहीं हो पाते,जहां तक खाने की बात है किसानों द्वारा बहुत अधिक मात्रा में कीटनाशकों का प्रयोग किए जाने की वजह से हमारे खाने की चीजों में कीटनाशक की मात्रा बहुत अधिक बढ़ गई है जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है,यदि किसानों द्वारा प्रयोग किए जाने वाला कीटनाशक बंद नहीं किया तो अगले 10 वर्षों में करोड़ों लोग कैंसर से पीड़ित होंगे,जिसकी तरफ हमारे समाज के वरिष्ठ नागरिकों को,सामाजिक संस्थाओं को तथा सरकारों को ध्यान देना होगा,स्वस्थ समाज के निर्माण में जैविक खेती या जैविक खाद्य पदार्थ एक आवश्यक पहलू है स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम शुद्ध हवा में सांस ले,शुद्ध जल पिएं तथा कीटनाशकों रहित भोजन का प्रयोग करें,इस मौके पर ग्राम पंचायत के घरों का पानी निःशुल्क टेस्ट किया गया,तो पाया गया कि कई घरों के पानी का टीडीएस बहुत ज्यादा और कई घरों के पानी का टीडीएस बहुत कम पाया गया,दोनों ही तरीके का पानी पीने योग्य नहीं था,लोगों को समझाया गया कि पीने योग्य पानी एल्कलाइन होना चाहिए तथा 150 से 200 टीडीएस का होना चाहिए।

सेवा सदन के सभी सेवाभावी प्रभारी गीता चौधरी मोनिका खंतवाल,कल्पना श्रीवास्तव, विजय ठाकुर,मुकेश जी ,
वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी देवी सिंह डबास,राजबाला, युवा प्रधान श्रीधर्मजीत सिंह,रानी देवी, मोनू चौधरी,देवेंद्र सिंह,अमित कुमार,सोनिया,मनोज कुमार, प्रशांत ङवास,चंद्रपाल सिंह,गुड्डी, सुंदरी,वरिष्ठ युवा भाजपा नेता विकास चौधरी,अनीता जी,मनोज डबास आदि उपस्थित थे।

भवदीय,
चौधरी मंगल सिंह
महामंत्री सेवा सदन
98 99 160106

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *