संत शिरोमणि भक्त बाबा श्री नामदेव जी के 754 वे में प्रकाश उत्सव पर हुआ भव्य आयोजन
प्रैस विज्ञप्ति
संत शिरोमणि भक्त बाबा श्री नामदेव जी के 754 वे में प्रकाश उत्सव पर हुआ भव्य आयोजन
बाबा नामदेव सभा, जे,95 विष्णु गार्डन नई दिल्ली
के तत्वाधान में यह अर्पण मैरिज हॉल, नई दिल्ली तिलक नगर में बाबा नामदेव जी के 754 वे प्रकाश उत्सव पर हवन प्रवचन तथा लंगर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बाबा नामदेव जी के जीवन चरित्र का विशेष वर्णन करते हुवे सत्संगत का मार्ग दर्शन करते हुवे सेवा सदन महानगर गाजियाबाद के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभ उठाया, इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत की सार्थकता को बताते हुए लोगों को सांस पानी भोजन में बदलाव करके 125 वर्ष तक स्वस्थ रहने का मंत्र दिया ।चौधरी मंगल सिंह जी ने समस्त संगत को सांस पानी और भोजन की महत्वता बताते हुए संकल्प दिलवाया कि हम प्रतिदिन डीप ब्रीथिग करेंगे शुद्ध पानी का सेवन प्रॉपर मात्रा में करेंगे तथा भोजन अल्प मात्रा में और जैविक ही करेंगे, किसी भी तरह के नशे मांस मदिरा तथा तामसिक भोजन से दूर रहेंगे। बीमार होने की स्थिति में आयुर्वेद तथा प्राकृतिक जड़ी बूटियां का ही प्रयोग करेंगे ।इस मौके पर नामदेव मिशन के विभिन्न समाजों के लोग उपस्थित हुए और सभी को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया ,इस मौके पर विशेष रूप से सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ,संजीव तेवतिया , विजय कुमार ,ओम प्रकाश ,सुरजीत कुमार ,प्रेम पाल ,अशोक ,सरोज ,बबीता अरुण कुमार, सोमनाथ बेदी इंद्रजीत ,हरविंदर बेदी ,जगदीश जी मंजू जी ,अंजू त्रेहन, तरसेम सिंह , बलबीर सिंह , सुरजीत कुमार , प्रेमपाल
हरि ओम ,अजय सिंह ,सुनीलजी, मोहन ,मनजीत कौर ,गुरमीत कौर, गुरप्रीत कौर, अनीता, प्रियंका, सोनिया, सोनू सुमन ,देवराज, किरण, सीमा और सेवा सदन की सह प्रभारी गुंजन सिंह और प्रीति प्रजापति आदि लोग सम्मिलित रहे।