सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत को मिला सर्वोच्च सम्मान

गुलमोहर सोसाइटी गाजियाबाद में श्री बालाजी के जन्मोत्सव के उत्सव समारोह में , सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन के प्रेरणा स्रोत चौधरी मंगल सिंह जी को आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह जी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ,इस अवसर पर सेवा सदन की प्रभारी गीता चौधरी ने बताया की सेवा सदन द्वारा स्वास्थ्य के केंद्र में मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत के माध्यम से एक महान कार्य किया जा रहा है। अर्थात हमारे सेवा केन्द्र के द्वारा हजारों व्यक्तियों को रोग मुक्त किया है । तथा सांस पानी व भोजन में बदलाव करके लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है हमारे केंद्र पर शुगर ,थायराइड अस्थमा ,बवासीर ,मोटापा, पथरी जोड़ों के दर्द, बीपी ,सफेद दाग पैरालाइज सोरायसिस ,पुराना बुखार, घुटनों का , दर्द नसों की प्रॉब्लम सर्वाइकल, सोरायसिस आदि कई बीमारियों का इलाज प्राकृतिक देसी जड़ी बूटियां से हो रहा है, सेवा सदन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन करके लोगों को रोग मुक्त किया जा रहा है, जिस में लोगों बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ को ले रहे हैं, इस मौके पर सेवा सदन की समस्त टीम उपस्थित रही , सेवा सदन की प्रभारी गीता चौधरी, रेनू तोमर, प्रीति प्रजापति, गुंजन सिंह ,अर्चना और चित्र जी उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *