सेवा सदन के महासचिव चौ ० मंगल सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया, करोना महामारी से बचने के लिए ग्लोयका काढ़ा दिया गया।
सेवा सदन -सेवा केंद्र 5 -सत्यम एन्क्लेव जी टी रॉड गाजियाबाद के प्रांगण में आदरणीय वरिष्ठ समाज सेवी विनम्र जैन जी का वरिष्ठ समाज सेवी एवंम सेवा सदन के महामंत्री चौ मंगल सिंह जी द्वारा ,करोना महामारी से बचने के लिए ग्लोय का काढ़ा देकर सम्मानित किया , उन्होंने कहा कि अनलोक-2 में इस भयावह बीमारी से सरकार द्वारा निर्देशित बचाव उपाय करते हुए कार्यक्षेत्र में कार्य करना होगा।
सेवा सदन हर जगह व हमेशा सेवा में संलग्न,महामंत्री चौ मंगल सिंह ने बताया कि किसी भी वायरससे बचने के लिए गिलोय, कालीमिर्च,अदरक,दालचीनी,तुलसाजीपत्र,जायफल,जावित्री, हल्दी,छोटी,इलायची,आंवला,छोटी हेड,अश्वगंधा,सफेद मूसली, कडी पत्ता,कीकर की छाल ओर मुलेठी का पानी पीने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ जायेगी जिस से कोई भी वायरस आपके नजदीक नही आएगा,इसमें अपनी सोच सकारात्मक रखे,सरकार द्वारा प्रदत्त नियमों का पालन करते हुवे भयभीत होना बन्द करें,अपने संतुलित भोजन व व्यायाम के द्वारा अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता ठीक बनाए रखें,उपरोक्त सभी सामान सेवा सदन में निःशुल्क उपलब्ध है।इस मौके पर आदरणीय ईजीनियर,संजय चौधरी ,कु रचना आदि मजूद रहे