वरिष्ठ नागरिको को किया सम्मानित मिला आशीर्वाद चौधरी मंगल सिंह जी

-दिनांक 29 सितंबर 2024 को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ (भाजपा) के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह मे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र अस्सी से अधिक थी | गाजियाबाद वरिष्ठतटम नागरिको को सम्मानित करते हुए सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने बताया कि सेवा सदन गाजियाबाद के माध्यम से हजारों लोगों कि स्वास्थ्य की चिंता की जाती हैं| सेवा सदन के सेवा भावी सदस्य वरिष्ठ नागरिको के आवास पर जाकर उनका हाल-चाल पूछते हैं तथा स्वास्थ्य संबधित कोई भी समस्या होती हैं तो आर्येवेदिक पद्धति से जाँच कराकर स्वस्थ रहने मे मदद करने के साथ साथ अन्य समस्याओ मे मदद करते हैं | सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन-स्वस्थ भारत के अंतर्गत साँस, पानी व भोजन मे बदलाव करके प्राकर्तिक तरीके से स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए संयोग देते हैं | वरिष्ठ नागरिको को केंद्रय मंत्री श्री सुनील शर्मा जी एवं सेवा सदन के सेवा भावी सदस्यों द्वारा सॉल एवं सेवा सदन का प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र को भेट करके सम्मानित किया | इस मैाके पर वरिष्ठ नागरिको ने आपनी समस्याओं से भी केंद्र मंत्री श्री सुनील शर्मा जी को अवगित कराया | जिसमे प्रमुख रूप से श्री वी. के. शर्मा जी द्वारा व्रध्द लोगों की पेंशल के बारे मे विस्तार से बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले मे हमारे राज्ये मे व्रध्दो की पेंशन बहुत कम हैं । डॉ. जे. एल. रेना जी ने अवगत कराया कि पहले रैलवे तथा हवाई जहाज के द्वारा यात्रा पर विशेष प्रकार की छूट मिलती थी । जोकि सरकार ने करोना के समय पर बंद कर दी गई थी वो चालू कराने।का प्रयास करें। वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ओ. पी. अर्गवाल ने कहा कि हमारी सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं । परंतु वरिष्ठ नागरिक जिनके पारिवारिक सदस्य बाहर रहते है या विशेष परिस्थिति में अकेले रहते को सुरक्षा की द्रष्टि से प्रशासन के साथ मित्रवत समितिया बनाकर उनकी सुरक्षा की वयवस्थता करनी चाहिए । राजीव अग्रवाल जी ने बताया कि RWA के माध्यम से हम लोग वरिष्ठ नागरिको की समस्या का समाधान करने में सहयोगकरते हैं । इसमे सरकार का भी संयोग मिलना चाहिए । महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री संजीव शर्मा जी ने इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए अवसासन दिया कि हम ओर हमारी सरकार उपरोक्त समस्यो का समाधान करने का सफल प्रयास करेंगे । इस मौके पर अशोक भारती सह संयोजक वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ गाजियाबाद ने प्रधान मंत्री मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सत्तर साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिको को आयुषमान कार्ड बनाकर नि:शुल्क इलाज कराने में लेकर सराहनीय कार्य किया । हम उनका आभार व्यक्त करते हैं । सेवा सदन के प्रभारी श्री संजीव तेवतिया जी ने सभी वरिष्ठ नागरिको के द्वारा समाज को दिए गए मार्ग दर्शन हमारी धरोहर हैं । इनका मार्ग दर्शन लेकर हम स्वस्थ समाज के निर्माण मे बहुत कार्य कर सकते हैं। इस मौके पर समारोह को सफल बनाने मे गीता चौधरी प्रभारी सेवा सदन, गुंजन सिंह जी, रेनू जी, लक्ष्मी, खुशी, शोरभ, श्रवनकुमार, उषा चौहान जी, राजबाती देवी जी, श्रीमती लता जी संजीव तेवतिया जी, डॉ. औ. पी. अग्रवाल, प्रेम लता , आर के गोयल, अशोक गोयल, सतीश गर्ग आदि लोगों ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *