सम्बद्ध
जन कल्याण एवं पर्यावरण सम्बंधित अनेक योजनाएँ आयोजित की गयीं, जिन्हें सफल बनाने में अनेक सम्बंधित संगठनों की सहयोगी के रूप में भूमिका रही है। हमारे अन्य कल्याणकारी योजनाओं की सफलता में सहभागी बनाने की लिए स्वयंसेवकों एवं स्वैच्छिक संगठन आमंत्रित हैं। भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता की दृष्टि से सम्बंधित संगठनों एवं स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु पूर्व के गौरवशाली कार्यक्रमों की झलकियाँ दिखाई जाती हैं।
अतः अपने देश एवं समाज को शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने के अनुरोध स्वीकार को स्वीकार कर हमसे जुड़ना व सहबद्ध होना हमारे लिए गर्व का विषय होगा।
सेवा सदन से जुड़ने के लिए कृपया सदस्यता फॉर्म भरकर गाजियाबाद स्थित पंजीकृत कार्यालय में पंजीकरण शुल्क 300/- रू. के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करवाएं। नकद अथवा चेक के रूप में पंजीकरण शुल्क हमारे बैंक खाते में जमा करवाए जा सकते है। जिसके विवरण इस प्रकार है:
खाता धारक/संगठन का नाम: सेवा सदन
बैंक: भारतीय स्टेट बैंक
शाखा: नेहरू नगर, राकेश मार्ग, गाजियाबाद, यू.पी.-201009
खाता संख्या: 36167998115
आईएफएससी कोड: एसबीआईएन0013056