स्वतंत्रता दिवस सेवाबस्तीयो में मनाया गया
दिनांक 15-08-2018 *सेवा सदन द्वारा 72 वां स्वतंत्रता दिवस राज नगर एक्सटेंशन में गरीब बच्चों के साथ मनाया*
दिनाँक 15/08/2018 को ,5 -सत्यम एन्क्लेव (न्यू कोट गांव )जी टी रॉड गाज़ियाबाद , सेवासदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी ने अपनी पूरी टीम के साथ राज नगर एक्सटेंशन की ऊंची ऊंची बिल्डिंगों के बीच बनी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले सेवा बस्ती के गरीब बच्चों के साथ मनाया ।
चौधरी मंगल सिंह जी ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा की शिक्षा का महत्व हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है शिक्षा के बलबूते पर हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं और अपनी इस गरीबी से पूर्ण रुप से स्वतंत्र होकर उच्च स्थानों तक पहुंच सकते हैं यदि हम पढ़ लिखकर उस स्थान पर पहुंच जाते हैं तो सही मायने में यही हमारे लिए स्वतंत्रता दिवस है चौधरी मंगल सिंह जी ने सभी बच्चों के अभिभावकों से भी निवेदन किया की वह हम लोगों का सिर्फ और सिर्फ मन से सहयोग करें जिस से बच्चों को आत्मबल मिलेगा और यही बच्चे एक दिन भारत में इतिहास रचेंगे
हम आपको बता दें कि सेवासदन की तरफ से गाजियाबाद में 2000 परिवारों के बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो कि सब अलग अलग ग्रुपों तथा जगह पर रहते हैं । इस केंद्र को सरिता शर्मा जी अपने पति श्री मदन जी के सहयोग से चलाती हैं वो प्रत्येक दिन समय निकालकर इन बच्चों को पढ़ाती हैं इसी तरह से सेवा सदन के माध्यम से शहर के अन्य इलाकों में भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों और महिलाओं को पढ़ाया जाता है और पढ़ी लिखी महिलाओं को स्वयंरोजगार करने की ट्रेनिंग दी जाती है ,होम्योपैथिक पद्धति से उनके स्वास्थ की जांच करा कर ,इलाज कराने की व्यवस्था भी की जाती है ।
स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर एस सी सी हाइट के बच्चों पीहू,रुनझुन ,भार्गवी , श्रेया ,चहक श्रद्धा आदि ने देश भक्ति के गीतों शमा बांध दिया ,इसी क्रम को आगे बढ़ते हुये श्रीमती सीमा गोयल जी ने *बच्चे मन के सच्चे* गीत गा कर सब को मन्त्र मुग्ध कर दिया , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया और अंत में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया प्रोग्राम के उपरांत बच्चों को समोसे और लड्डू देखकर प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर सरिता शर्मा ,सीमा गोयल सेवा सदन की जिला आध्यक्ष शिवांगी कौशिक ,रचना एवं उपाध्यक्ष सेवासदन रवि कुमार गर्ग ,वंदना शर्मा,नीलम सिंह ,पूनम,व नीरा वार्ष्णेय,अपने पति के साथ उपस्थित रहे।