आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर

*

महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

WhatsApp Image 2020-02-25 at 14.25.16 (2)
*पचास हजार महिलाओं व बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण देने के मुहिम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राज नगर एक्स्टेंशन स्थित एस सी सी हाईट्स में सेवा सदन, अखिल भारतीय योग संस्थान व कूडो वेलफेयर संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया, आज की अपराध भरे माहोल जैसे चेन स्नेचिंग, किडनैपिंग, बलात्कार, लुट पाट, आदि
WhatsApp Image 2020-02-25 at 14.25.16 (1)
घटनाओं से निपटने के लिए कूडो वेलफेयर संघ गाजियाबाद के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक तरुण शर्मा द्वारा ,अपनी सुरक्षा स्वेवं विशेष परिस्थिति में कैसे करें ,बहुत ही आसान आसान तरीके बताये गये। तरुण शर्मा ने महिलाओं व बालिकाओं को बताया की आप किस तरह अपने उपर हो रहे प्रहार व अन्याय जैसे किसी ने हाथ,गला,बाल, पकड़ लिया या किसी ने चाकू,लाठी,गन से प्रहार किया या किसी ने आपका पर्स,चेन या कोई कीमती समान लुटने की कोशिस करे तो आपको कैसे बचना है वो भी आपके रोज इस्तेमाल होने वाले पिन, बालों का हेयर बैंड, पैन, दुपट्टा या अपने बॉडी के पार्ट्स ऊँगली,पैर,दांत,घुटना,सर,कोहनी आदि को कैसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर के अपने दुश्मन से बचना है। शिविर के समाप्ति पर राज्य खाद मंत्री श्री अतुल गर्ग जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गर्ग, समाज सेवी श्री रवि गर्ग, सीमा गोयल, चौधरी मंगल सिंह, गीता अग्रवाल,नीरा वाशर्नेय, वन्दना शर्मा , नीरा वाशर्नेय,मुकेश गोयल, अमित शर्मा,नीना कपूर, कांता जी,कविता शर्मा,रचना,शिवांगी कौशिक,अमृता जी, श्वेता जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर साम्मानित किया। इस मौके पर श्रीमती सुधा गर्ग जी ने देश की महिलाओं व बालिकाओं को शुभकामना देते हुए कहा की अब समय आगया है की हर महिला अपनी सुरक्षा खुद करने सक्षम बने ,ये तब ही सफल होगा जब आप आत्म रक्षा शिविर में भाग लेकर अपने आप को बचाने की तकनीक को सीखेंगी और अपने आप को सशक्त बनाएंगी।
IMG_20180909_090701
सुधा जी ने सभी आयोजनकर्ता व प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की इस तरफ के शिविर का आयोजन होते रहें तो समाज में महिलाओं का आत्म विश्वास भी बढ़ेगा और महिलाओं व बच्चियो को अपनी बचाव करने के तरीके सिखने को मिलते रहेंगे , शिविर में उपप्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार मिश्रा,केशव शर्मा,चाँद मोहम्मद,पुजा सिंह व विनोद कुमार मिश्रा ने भाग लिया। इस शिविर में काफी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने उत्सुकतावस भाग लिया।*

सफल प्रशिक्षण के बाद कुच्छ महिलाओं/बालिकाओं ने संकल्प लिया है कि हम पूरी तरह से ट्रेनिंग लेकर सेवा सदन की इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे ,जिस में माही,श्रेया, मुस्कान,सौम्या, पूर्णिमा,गुंजन,इशानवी, शिवानी,वैष्णवी,अनुषा, सांची,सेजल,प्रियांशी, अन्ना,शुरभी, कनिका, भार्गवी,अनमोल,रजनी, मैत्रेयी ,श्वेता आदि प्रमुख रही
प्रशिक्षण शिविर की कोर्डिनेटरश्रीमती सीमा गोयल जी ने बताया कि हमारे जितनी भी अखिलभारतीय योग सन्स्थान की गाजियाबाद में जितनी भी किलसें लगती है उन सभी जगह महिलाओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे ताकि जनपद गाजियाबाद में अधिक से अधिक महिलाओं को आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया जा सके *
चौधरी मंगल सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा लक्ष्य पचास हजार महिलाओं व बालिकाओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण देने का प्रोग्राम है अभी तक हमारे द्वारा दो हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। महिलाओं की जरूरत को देखते हुए इस टारगेट को ओर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published.