सेवा सदन ने नगर के सी0टी0 कानवेंट स्कूल में छात्राओं को दिये आत्म सुरक्षा के गुर।

बता दे कि महिलाओं एवं बालिकाओं के आज के बिगड़ते परिवेश में आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूककिता जगाने के लिए मिशन शक्ति,सेवा सदन द्वारा अनेको जगहों पर आत्म सुरक्षा शिविरो का आयोजन किया जाता रहा है,इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए,दिनांक 17/12/2019 को सिटी कान्वेंट स्कूल सिकन्दरबाद एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय आत्म सुरक्षा शिविर का आयोजान किया गया।इस शिविर में 3 अन्य विद्यालयों,ऑल सेंट पब्लिक स्कूल बुलंदशहर,नेशन पब्लिक स्कूल बुलंदशहर, चंद्रकांता पब्लिक स्कूल सिकंदराबाद के बालिकाओं ने भी आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
इस शिविर में प्रक्षिक्षण देने का कार्य ग़ाज़ियाबाद के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट ट्रेनर हरीश चावला जी द्वारा किया गया तथा नगर की बेटी प्रिया द्वारा उनके सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल उषा बंसल जी द्वारा बताया गया कि आज के परिवेश में बेटियों की रक्षा किया जाना व उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जाना बहुत आवश्यक है सभी बेटियां हमारी ही बेटियां है तथा इनको मजबूत बनाना हमारा फ़र्ज़ है,
संस्था संरक्षक चौ. मंगल सिंह द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था पीछले 7 वर्षो से प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है। 50,000 बेटियों व महिलाओं को प्रशिक्षित करने हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवांगी कौशिक जी,ज़िला महामंत्री एडवोकैट चंचल गुप्ता, द्वारा भी बालिकाओं को 112, 1090,जब आप अकेले तो क्या कर करें,और जब आप के फ़ोन नहीं तो अपने हाथों को हाथियार के रूप कैसे में इस्तेमाल करे, आदि
बातो के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया गया।इस मौके पर सेवा सदन के संरक्षक आदरणीय प्रमोद जी,डॉ सुमन कौशिक, विनितापाल,शिवांगी कौशिक चंचल गुप्ता,प्रिया हरीश चावला (मुख्य प्रशिक्षक) विभिन्न स्कूलों के पदाधिकारी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ पेश है।
चौ मंगल सिंह (सेवा सदन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *