सेवा सदन ने बांटा ग्लोय का मिश्रण

दिनाँक 18/06/20 को सेवा सदन के माध्यम से कसुआ Gpp ऑटो उत्पाद (GPPPL की ए यूनिट)
A-22 मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद में कोरोना जैसे किसी भी तरह के वायरस से बचने के लिए ग्लोय का मिश्रण -काढ़ा-वितरित किया गया,
WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.49 PM (1)
जिसमें करीब 200 लोगो ने इस मिश्रण/ काढ़े को बहुत लाभदायक ओर उपयोगी बताया । कंपनी के हेड ओर एच आर ने कहा हमारी कंपनी में बाटे गए ग्लोय के मिश्रण/काढ़े से काफी लोगो को बुखार खासी जुकाम जैसे हानिकारक बीमारी से बहुत फायदा हो रहा है इस मौके पर दिनेश कुमार द्विवेदी ,कमल माथुर ,राजीव कुमार ,बृजेश कुमार पाल, हरीश पाल, राहुल ,सविता ,दिनेश गंगवार ,दिनेश गुप्ता ,सतीश कौशल, दीपक कौशिक, भानु प्रताप, संजय यादव ,व शिव शर्मा आदि उपस्थित रहे
WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.58 PM

WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.56 PM

WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.54 PM
इस मौके पर सेवा सदन के महा मंत्री चौ मंगल सिंह जी ने बताया कि कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आदर्णीय ईश्वर चंद अग्रवाल जी के सहयोग से ये सब संम्भव हो सका है उनका मानना है कि इस करोना काल में स्वस्थ्य रहने केलिए सेवा सदन द्वारा प्रदत्त ग्लोय काढ़ा बहुत ही उपयोगी है वह स्वयं भी इस काढ़े का प्रति दिन सेवन करते हैं, मेरी कम्पनी के सभी कर्मचारी स्वस्थ्य रहेंगे तभी अच्छा कार्य भी कर पाएंगे,आगे चौधरी मंगल सिंह जी ने बताया कि इस काढ़े के सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिस की वजह से कोई भी वायरस हमें इफेक्ट नहीं कर सकेगा ,
WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.50 PM

WhatsApp Image 2020-06-17 at 7.59.49 PM
कम्पनी के अधिकारियों -अनिल कुमार,राजीव कुमार आदि ने कहा कि सेवा सदन संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है निःशुल्क काढ़ा बाँट रहे है , जिससे कोई भी कोरोना के सम्पर्क में ना आ सके और इस खतरनाक महामारी से बच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *