पिछड़े एवंम दलित समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं श्री शिरोमणि नामदेव महाराज :- चौ मंगल सिंह महा मंत्री (सेवा सदन) राष्ट्रीय गौसेवा संस्थान
पिछड़े एवंम दलित समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं श्री शिरोमणि नामदेव महाराज :-
चौ मंगल सिंह
महा मंत्री (सेवा सदन)
राष्ट्रीय गौसेवा संस्थान
*श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदत्त सम्मान प्रतीक चिन्ह, देकर वरिष्ठ समाज सेवी श्री विजय नामदेव जी को सेवा सदन के महामंत्री चौ मंगल सिंह जी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर चौ मंगल सिंह जी ने बताया कि संत श्री नामदेव जी की 750वी जयंती वर्ष सम्मेलन -2020 ,छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री ,श्री विजय सेवा संस्थान की अध्यक्ष -विजय कसाना तथा अन्य पदाधिकारियों ने ग़ाज़ियाबाद से रायपुर पहुँच कर सम्मेलन में भाग लेकर
बाबा नामदेव सभा विष्णु गार्डन दिल्ली ,सेवा सदन ग़ाज़ियाबाद तथा राष्ट्रीय गौ सेवा समिति की तरफ से सम्मेलन में प्रतिनिधित्व किया,
इस मौके पर चौधरी साहब ने बताया कि नामदेव विकास परिषद रायपुर द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय था। जिसमें देश विदेश से नामदेव समाज की विभिन्न संस्थाओं से पदाधिकारी विभिन्न वेश भूषा में पहुंचे। ऐसे सम्मेलन समाज में होते रहे तो नामदेव समाज भी ऊचाइयों पर पहुँचेगा। बाहर से आये सभी स्थानीय पदाधिकारियो ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
चौ मंगल सिंह ने आवाहन किया कि श्री नामदेव सभा की 750 वी जयंती अन्य सभी राज्यो में धूमधाम से मनाई जानी चाहिए। जिससे समाज मे जाग्रति आएगी तथा ऐसे सम्मेलन करने पर समाज को एकता के सूत्र में बंधने की प्रेरणा मिलेगी । इस मौके पर रचना ,सरवन कुमार ,के सी गोयल अजय चौधरी , वी सुब्रमण्यम, उमा महेश,श्री मति रोज़ , परवीन आर्य आदि मौजूद रहे।