सिकंदराबाद - तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर और दनकौर तिराहे पर 71 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया।

सिकन्द्राबाद -तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर व दनकौर तिराहे पर 71 वाँ गणतंत्र दिवस बडे धूमधाम से मनाया।
दिनाँक -26/01/2020 को पूरे भारत देश में 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
WhatsApp_Image_2020_02_06_at_13.10.44__1580983431_37031
उसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में तहसील प्रशासन ने तहसील परिसर में बडे धूमधाम से मनाया 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया
इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के मुखिया रविशंकर सिंह ने तहसील परिसर में ध्वजा रोहण विधीवत तरीके से किया ओर उसके बाद राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलामी देते हुए भारत माता की जय व बन्देमात्रम के जय कारों से पूरा परिसर गूंज उठा इस कार्यक्रम के बाद विभिन्न स्कूलो के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से एक बढ कर प्रस्तुत किये। ओर युवाओ ने रागनी के माध्यम से आपसी भाई चारे की मिशाल जगायी।, एडवोकेट हरेद्र यादव ने भी एक कविता देशभक्ति के उपर सुनाई। इस मौके पर हमारे संवाददाता को सेवा सदन के महामंत्री गौ भक्त चौ मंगल सिंह जी ने बताया कि जब से उपजिलाधिकारी रविशंकर जी ने इस तहसील का चार्ज सम्भाला है ,तब दे बहुत सारी निराश्रित गौशालाओं का निर्माण कराया है ,तथा गौशालाओं के संरक्षण के लिए बहुत प्रयासरत रहते हैं ,राष्ट्रीय पर्वों के सभी कार्यक्रम ,समाज के सभी लोगों को साथ लेकर किये जाने लगे हैं ,वह दिन दूर नही जब तहसील सिकन्द्राबाद का नाम प्रदेश की तहसीलों में प्रथम स्थान पर होगा इस मौके पर सेवा सदन की जिला बुलंदशहर की समिति की तरफ से उप जिलाधिकारी श्री रविशंकर जी,उपजिलाधिकारी ,WhatsApp Image 2020-02-25 at 14.25.17 (1)मोनिका सिंह,तथा तहसील दर अमित कुमार सिंह, को सेवा सदन का अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ,इस मौके पर मुख्यल रूप से सेवा सदन के मुखिया चौ मंगल सिंह ,चंचल गुप्ता ,हिमाचल कौशिक, भारत कौशिक ,नवनीत तोमर ,वरिष्ठ समाज सेवी पिंकी बोहरा, जी ,नायब तहसीलदार त्योति सिंह,मनजीत कोर एस एम आई,ब्रजभूषण ,ब्रह्मपाल सिंह बिलसुरी (बाबा बिलसुरी वाले),
युवा नेता दीपक दुलहरा , सचिन शर्मा,सुदेश शर्मा ,(संसद प्रतिनिधि)रकम सिंह तेवतिया ,अधिवक्ता जिनेन्द्र सिंह,
इस मौके पर रूपेश जी ने मन्च संचालन किया ,नगर के मुखिया रविशंकर सिंह ने गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साथ अपने तहसील के अधिकारियों को सलाह दी कि यदि हमारे पास कोई अपनी समस्या लेकर आता है तो आप यदि उसे अपनी जगह समझ कर ओर अपने को उसकी जगह खड़ा करके सोचेंगे तो निश्चित ही लोगों को मदद कर पाएंगे । पुनः गौभक्त चौ मंगल सिंह जी ने विशेष निवेदन किया कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने,किसानों द्वारा फसलों में कीटनाशजों पर पूर्णत: प्रतिबन्ध लगाने एवंम गौगोबर/ गौमूत्रसे निर्मित जैविक कीटनाशक /जैविक खाद का प्रयोग अनिवार्य करने के लिए आप सभी की सहमति व सहयोग की आवश्यक है
इस कार्यक्रम के अंत में बच्चो को मिठाई बाँटी गयी जिससे बच्चो में खुशी का माहौल बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *